Bhagat Singh

शहीद भगत सिंह के 10 सर्वश्रेष्ठ विचार

Bhagat Singhशहीद भगत सिंह….. भले ही सरकार ने भगत सिंह को अभी तक शहीद की पदवी न दी हो लेकिन शहीदों में भगत सिंह एक ऐसा नाम है जब भी कभी शहीदों के बारे में पुछा जाये तो हर बच्चे की जुबां पर पहला नाम भगत सिंह का ही होगा. आज 23 मार्च है और आज ही के दिन भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए फंसी के फंदे को भी चूम लिया था. आज इनकी याद में ही हम आपके साथ भगत सिंह के 10 प्रसिद्ध कथन साँझा करेंगे (Bhagat SIngh Quotes In Hindi) –


बम और पिस्तौल क्रांति नही लेकर आते, क्रांति की तलवार विचारों के धार को बढ़ाने वाले पत्थर पर रगड़ी जाती है।


देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते है।


देश की सेवा करना ही मेरा धर्म है।


राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है, मैं एक ऐसा पागल हूँ जो जेल में रहकर भी आजाद है।


इंसान को मारना आसान है, किन्तु उसके विचारों को नही। बड़े-बड़े राज्य तक टूट जाते है, तबाह हो जाते है लेकिन उनके विचार हमेशा बरकरार रहते है।


मैं एक मानव हूँ और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है।


अपने दुश्मन से बहस करने के लिए उसका अभ्यास करना बहुत जरूरी है।


प्रेमी, पागल और कवि एक ही चीज से बने होते है।


कानून की पवित्रता तभी तक बनी रह सकती है, जब तक वो लोगो की इच्छा की अभिव्यक्ति करें।


जिंदगी तो अपने दम पर ही जी जाती है, दुसरो के दम पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते है।