Father’s Day Quotes In Hindi

पिता के प्रेम को प्रकट करने के लिए क्या शब्द लिखू ? ऐसे शब्द दुनिया की किसी भी भाषा में नहीं जो पिता के प्रेम को व्यक्त कर सके। पिता का प्रेम तो अपने बच्चो के लिए असीम होता है जोकि कभी नहीं सेहन कर सकता कि उसके बच्चो पर किसी भी प्रकार की कोई विपदा आये।

भले ही पिता के प्रेम को शब्दों द्वारा प्रकट नहीं किया जा सकता लेकिन फिर भी शब्द ही ऐसा माध्यम है ,जिसके द्वारा हम किसी से बात करने ,अपने भाव प्रकट करने ,प्यार जताने का प्रयास करते है। शब्दों का आभाव होते हुए भी ,बुद्धि के अनुसार ,कुछ प्रयत्न है जिसके द्वारा पिता के प्रेम को शब्दों में प्रकट करने की कोशिश की गयी है।

तो दोस्तों पढ़िए आप यह फादर्स डे पर अनमोल विचार। अगर आपको यह विचार पसंद आये तो आप इसे शेयर करना न भूलिएगा।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

जिंदगी में राहें जब भी मुश्किल दिखी
तब मेरे पापा ने मेरा हाथ पकड़कर
हमेशा मुझे सही रास्ता दिखाया।

सुपरमैन तो सिर्फ कहानियों में होते है
लेकिन मेरे पापा तो सचमुच के सुपर डैड है।

पापा कभी प्यार जताते नही
लेकिन अपने बच्चो से सबसे ज्यादा
प्यार वही करते है।

जब मां घर पर अपने बच्चो के लिए
खाना बना रही होती है
तब वह पिता ही होता है,
जो कड़ी मेहनत करता रहता है
और कभी थकता नही,
ताकि उसके परिवार को
खाने के लिए कभी दिक्कत न आये।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

मेरे पापा मुझे समय-समय पर सही राह दिखाते रहे
मैं आज जो भी हूँ सिर्फ और सिर्फ उनकी वजह से ही। 
जब कभी भी मुझे डर लगता 
तब साथ देने के लिए मेरे पापा हमेशा मेरे साथ थे।
पिता चाहे कम पढ़ा लिखा ही क्यों न हो
लेकिन अपने बच्चो के लिए ज्ञान का सागर होता है। 
दुनिया मे सिर्फ पिता ही है
जो चाहता है कि उसका बेटा
उससे भी बेहतर बने।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

दोस्तों अगर पिता दिवस पर पिता के प्यार को व्यक्त करने के लिए ,यह अनमोल विचार आपको पसंद आये तो इसे शेयर जरूर के और कमेंट करके हमे भी बताये कि आपको यह कैसे लगे। 
Search Tags 
पितृ दिवस पर अनमोल विचार 
फादर्स डे कोट्स इन हिंदी 
पिता दिवस पर श्रेष्ठ विचार 
पिता के प्यार पर वचन 
fathers day quotes with pictures
fathers love pictures in hindi