जो कहते थे कभी न बदलेंगे, आज वो भी बदल गये…..

जो कहते थे, कभी न बदलेंगे
आज वो भी बदल गए।

यही तजुर्बा है मेरी ज़िंदगी का
कभी किसी पर हद्द से ज्यादा
यकीन मत करना,
वरना बाद में पछताना पड़ेगा।

दोस्तों, जो भी करे अपने आप पर यकीन करके कीजिये। जिंदगी में अगर अंधे होकर, उसे किसी और के हवाले कर देंगे, तो बाद में ठोकरे ही मिलेंगी।

जब आंखें खुलेगी और समझ आएगी, तब समय आपके पास नही होगा।

इसलिए समय को व्यर्थ न गंवाएं और किसी पर हद्द से अधिक यकीन करके अपनी जिंदगी न बर्बाद करे।

अक्सर जवानी के पड़ाव में लोग ऐसी गलती कर बैठते है, लेकिन अपने आप पर यकीन रखिये और अपनी ईमानदारी पर कायम रहकर जिंदगी व्यतीत करे।

पढ़िये : समय और समझ में 36 का आंकड़ा क्यों है ?