समय बर्बादी के कारण

सिर्फ मनोरंजन के लिए ही टीवी देखना समय की बर्बादी है।

अगर हर समय टीवी से ही चिपके रहेंगे तो काम के लिए समय ही नही मिलेगा। और अगर कुछ समय भी टीवी देखेंगे (सिर्फ मनोरंजन के लिए) तो भी समय की ही बर्बादी है क्योंकि वही समय आप कुछ काम करने में या कुछ सीखने में लगा सकते है।

अपनी जिंदगी में कभी भी चिंता को जगह मत दीजिये

क्योंकि इससे सिर्फ समय की बर्बादी और दिमाग की फिजोलखर्ची ही होगी।

चिंता की जगह चिंतन कीजिये, जिससे कुछ फायदा भी हो और लोक और परलोक दोनों का समय भी अच्छा हो जाएगा।

क्योंकि चिंतन करने से सीधा आत्मा का परम तत्व से संपर्क होता है और जो भी सत है उसके बारे में पता चलता है और असत से ध्यान हट जाता है, इसलिए चिंता नही,चिंतन कीजिये।