Bure Samay Ki Shuruat
जब अपने ही घर के सदस्य पराये लगने लगे
और पराये लोग अपने लगने लगे
तो समझ लीजिये कि अब बुरा समय शुरू हो चूका है ।
क्यूंकि ऐसा तभी होता है जब बुरी चीजे अच्छी लगने लगती है और अच्छी चीजे बुरी । हमारे परिवार के लोग अगर हमे रोकते-टोकते है तो हमारे भले के लिए ही । लेकिन जब उनकी ही बातें हमे बुरी लगने लगे, तो अगर थोड़ी-सी भी चेतना हो तो समझ लेना चाहिए कि अब जिंदगी गलत रास्ते पर पड़ने वाली है या फिर पड़ चुकी है । यह जिंदगी में संभलने का आखिरी रास्ता होता है, इसके बाद अगर की सही रास्ते पर आना भी चाहे तो पछतावे के बाद ही आ सकता है।
अगर आप ज्ञानपूंजी की तरफ से रोजाना प्रेरणादायक विचार अपने व्हाट्सप्प पर प्राप्त करना चाहते है तो 9803282900 पर अपना नाम और शहर लिखकर व्हाट्सप्प मैसेज करे.
Spread the love
shahi baat ki aapne..