भलाई करने का सकारात्मक नजरिया

Bhalayi karne ka Positive Attitude

लोग कहते है हम दुसरो के साथ जैसा व्यवहार करते है ,अक्सर उससे उलट फल हमे मिलता है । इसलिए जिंदगी में हमेशा दुसरो का भला करते रहे ,क्यूंकि भला का उल्टा लाभ होता है ।

दुसरो का अगर भला करेंगे तो आपको लाभ जरूर होगा ही होगा । लेकिन कभी भी दूसरे की भलाई इस बात को सोचकर मत करना कि इससे आपका लाभ हो ,नहीं तो इसका भी उल्टा हो जायेगा …. यानी की आपका ही भला( भला~लाभ~भला) होगा :)।

जो मर्जी कीजिये ,जैसा मर्जी सोचिये …. बस जब भी दुसरो की मदद करने का मौका मिले तो उससे पीछे मत हटिये । हमेशा ऐसा नजरिया ही रखिये की आपके द्वारा दुसरो की भलाई ही हो । Positive Attitude रखिये और हर एक विचार को सकारत्मक बनाना सीखिए ।