जानकारीयाँ

ऐसा चुटकुला जिसमे छिपा है खुश रहने का राज #NewYearSpecial

दोस्तों आपमे से काफी लोग होंगे जो कहेंगे कि यह साल मेरा काफी बढ़िया निकला और काफी ऐसे भी होंगे जो कहेंगे कि यह साल मेरा काफी बुरा निकला। काफी बुरा उनके साथ हुआ।

दोस्तों, साल तो साल ही है, दिन आते और जाते रहते है, इसी तरह से साल भी बीत जाते है। कोई भी साल हो, अच्छा या बुरा नही होता, हम है, जो उसे अच्छा या बुरा कहते है क्योंकि हम हर एक की ज़िन्दगी अलग-अलग है। हर एक के अलग-अलग कर्म है। हर कोई अलग सोच के साथ कार्य करता है। साल तो वही है, जो है, तो किसी के लिए अच्छा या बुरा कैसे हो सकता है?

दरअसल, यह हमारी ही सोच है, जो साल को अच्छा या बुरा बना देती है।

जो कहते है यह साल तो काफी अच्छा निकला

जो लोग कहेंगे कि यह साल तो काफी अच्छा निकला उन लोगो ने स्वयं अच्छे कार्य किये होंगे, इसलिए उनके लिए अच्छा निकला। जैसे कि

  • या तो उन लोगो को व्यापार में काफी मुनाफा हुआ होगा।
  • नौकरी करने वालो को प्रमोशन मिला हो सकता है।
  • विद्यार्थी जीवन में किसी ने अच्छे अंक प्राप्त किये हो सकते है।
  • किसी युवा/युवती का विवाह हुआ होगा।
  • अगर विवाहित है तो किसी के घर में नए सदस्य ने जन्म लिया होगा।

और फिर, फिर सड़ वही circle घूमेगा, उनके परिवार में किसी के अच्छे अंक, व्यापार में मुनाफा, विवाह इत्यादि।

यह तो हो गयी बात, जिनके लिए यह साल अच्छा निकला, अब आते है उस बात पर जो कहेंगे हमारे लिए बुरा निकला।

जो कहते है यह साल तो काफी बुरा निकला

दोस्तों, जो कहेंगे कि यह साल तो काफी बुरा निकला, उनके साथ भी निम्न में से कुछ हुआ होगा-

  • व्यापार में घाटा प्राप्त हुआ हो सकता है।
  • नौकरी करने वालो में से या तो नौकरी गयी हो, या demotion हुआ हो।
  • विद्यार्थी जीवन में किसी के अच्छे अंक न आये हो, या फिर पास होने से रह गया हो।
  • किसी के घर में किसी सदस्य को कोई बड़ी बीमारी हो गयी हो या फिर उनसे हमेशा के लिए बिछुड़ गया हो।

दोस्तों, जो भी ऊपर नए साल को लेकर अच्छी या बुरी, दोनों बातें बताई है, उनमे से अधिकतर हर बात, किसी न किसी के जीवन में किसी भी साल हो ही जाती है।

  • किसी को मुनाफा तो उसे ही कभी घाटा।
  • अगर विवाह हुआ, तो एकदिन अंत के बिछड़ना भी है ही।
  • जन्म हुआ किसी का, तो कभी बिछोड़ा भी होगा ही।
  • अगर कोई पास नही हुआ, तो उसमे उसने कम मेहनत की, इस कारण वह परीक्षा में असफल रहा।
  • अगर कोई सफल हुआ, तो वह उसकी कड़ी मेहनत के ही कारण।

तो दोस्तों, मेरे कहने का तात्पर्य यह है कि ज़िन्दगी में अच्छे दिन, बुरे दिन, अच्छी खबरे और बुरी खबरे सब कभी न कभी मिल ही जाती है, क्योंकि यह जीवन है, अजर-अमर कोई नही।

इसी बात पर एक चुटकुला भी याद आ गया मुझे, जोकि हंसाने के साथ-साथ शिक्षा भी दे देता है।

चुटकुला जिसमे छिपा है खुश रहने का राज

हर साल गवाह रहा है
कि कोई भी साल
366 दिन से ज्यादा तक नही टीका।

दोस्तों, पहली नजर में तो यह चुटकुला है, लेकिन इसमे भी सच्चाई ही भरी हुई है। सच ही है, हम कहते है यह साल बहुत बढ़िया रहिया या कोई कहता है बहुत बुरा रहा, लेकिन कोई भी साल 366 दिन तक का ही होता है।

अगर यह अच्छा रहा तो भी ज्यादा मत फुलिये क्योंकि ज़िन्दगी अभी बाकी है, अगले साल भी आने है।

अगर बुरा भी रहा, तो भी ज्यादा मत परेशान होईये, ज़िन्दगी अभी बाकी है, अगले साल भी आने है।

बस इतना याद रखिए कोई भी साल 366 दिन से ज्यादा नही टीका।

पढ़िए : चुटकला जो टीचर को टीचिंग सीखा दे

Inspiration कुछ और नही, सिर्फ हमारी सोच होती है

दोस्तों, Inspiration कुछ और नही, सिर्फ हमारी सोच होती है। हम किस चीज को किस नजरिये से सोचते है, यह हम पर निर्भर करता है।

तो अगर बुरा भी रहा यह साल, हिम्मत मत हारिये, हौंसला रखिये अच्छा समय भी जरूर आएगा।

अगर अच्छा भी रहा, तो भी ज्यादा मत फुलिये, ज़िन्दगी है, कभी हमारी तरफ, तो कभी हमारे खिलाफ। तो life को अच्छे से जीने के लिए balance बनाये रखिये।

दोस्तों इसी आर्टिकल में आप सबके इस प्रश्न का भी उत्तर है ज़िन्दगी को achhe तरीके से कैसे जीये?

उम्मीद करता हूँ, यह आर्टिकल आप सभी को पसन्द आया होगा और जो मैं आप सब को कहना चाहता हूँ, आप समझ गए होंगे। अगर आपके कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके आप पूछ सकते है।

आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ सांझा करना मत भूले।

Nikhil Jain

View Comments

Recent Posts

सोचने से कुछ न होगा… करने से होगा Daily Motivation in Hindi

सोचने से कुछ न होगा… करने से होगा Daily Motivation in Hindi   दोस्तों, जब…

1 month ago

कल कर लूँगा – Daily Motivation in Hindi

Article on Procrastination in Hindi   दोस्तों आज मैं इस साइट पर एक Daily Motivational…

1 month ago

Money Management in Hindi – पैसों की समझ को बढ़ाती हिंदी लेख

Money Management Series #1 – in Hindi   आपने बचपन से लेकर अभी तक Time…

5 months ago

सुभद्रा कुमारी चौहान जीवनी (Subhadra Kumari Chauhan Biography in Hindi)

साहित्य को समाज का दर्पण कहा जाता है और इसके निर्माण में कुशल और प्रभावी…

9 months ago

कल्पना चावला जीवनी (Kalpana Chawla Biography in Hindi)

भारत की वो बेटी जिसने पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा किया, न केवल…

9 months ago

रामकृष्ण परमहंस जीवनी (Ram Krishna Paramhans Biography in Hindi)

हमारे मनुष्य जीवन में भक्ति से बड़ा कोई कार्य नहीं। सभी मनुष्य की भक्ति में…

9 months ago