है देश मेरा दुनिया मे न्यारा, नही है इस जैसा कोई और जहां प्यारा… कविता

Hai Mera Desh Duniya Me Nyara, Nahi Hai Is Jaisa Koi Aur Jaha Pyaara

है देश मेरा दुनिया मे न्यारा
नही है इस जैसा कोई और जहां प्यारा

मान है जन्मा हूँ भारत भूमि में
क्योंकि नही है इस जैसा इतिहास किसी ओर में

माना किया राज कईयों ने इधर आकर
पर टिक न सके ज्यादा समय यहां जान बचाकर

भारत माता के सपूतों को है यह भूमि जान से भी प्यारी
जान चली जाए पर सहन न हो इस भूमि में अंधियारी

इकलौती है यह धरती, जहां जन्म लिया महापुरषों ने
देख लो इतिहास दुनिया भर का खोल के

नतमस्तक हो इस भूमि के सामने देश दुनिया भर के
क्योंकि सीख है गुरुओं की यहां भर-भर के

पहुंची है दुनिया आज आधुनिक युग में
पर नही है खगोल विज्ञानी कोई आर्यभट्ट सा सृष्टि में

सूझ-बूझ की बात हो जहां कभी
कोई टाल न सके आज भी चाणक्य की नीति

दुश्मनों के कारण बंटी है यह भूमि कई बारी
पर हुई न कभी किसी के लिए भी माड़ी

दिया शरण हमेशा सभी को अपना समझ के
पूछ लो पारसी, अफगानी और तिब्बती से

नही है भेदभाव यहां पर कोई
मिलजुल कर रह लें हर कोई

धर्म है अनेकों अनेक यहां पर
फिर भी भाईचारा है यहां सर्वोपर

देखनी हो एकता अगर यहां कभी
तो देखलो देश की गली गली

धर्म हो सनातन, मुस्लिम या ईसाई
लेकिन सभी खेलेंगे मिलकर छुपन-छुपाई

मान है हूँ इस देश का नागरिक
क्योंकि नही है कोई इस जैसा दानवीर

वचन है यह कहे हुए महापुरषों के
मिले न यह देश बिन कर्मों के

नतमस्तक हूँ उन शहीदों के सामने
जिनके कारण रहे यह देश सदा सिर उठा के

करलो तुम भी मान
हो नागरिक इस देश महान के

क्योंकि कोई न है इस सा
सारे जहां से

जैसे मां-बाप हो चाहे थोड़े गरीब
नही छोड़ा जाता उनको कही पर

वैसे ही तनखाह हो चाहे थोड़ी कम
मत जाओ तुम दूर इस देश से पर

क्योंकि कर्तव्य है यह शहीदों के इलावा तुम्हारा भी
की कर गूजरों तुम भी इसके लिए कुछ भी

है यही दरख्वास्त निखिल की सभी से
मत करो दगा कभी इस भूमि से

सच्चे ज्ञान की पूंजी है सबसे ऊपर
जो न मिले इस धरती के इलावा कही पर

पसन्द आयी हो रचना अगर मेरी
तो न रुको और शेयर कर दो अभी।

Note: यह ज्ञान पूंजी पर निखिल जैन की रचना है ,लेखक की अनुमति के बिना किसी अन्य स्थान पर इसको कॉपी करके छापना , तोड़-मरोड़कर लिखना या अन्य किसी भी रूप में इस रचना को प्रकाशित करने की किसी को अनुमति नहीं है .

Hindi Poem On Republic Day, Republic Day Hindi Poem

Nikhil Jain

View Comments

Share
Published by
Nikhil Jain

Recent Posts

सोचने से कुछ न होगा… करने से होगा Daily Motivation in Hindi

सोचने से कुछ न होगा… करने से होगा Daily Motivation in Hindi   दोस्तों, जब…

1 month ago

कल कर लूँगा – Daily Motivation in Hindi

Article on Procrastination in Hindi   दोस्तों आज मैं इस साइट पर एक Daily Motivational…

1 month ago

Money Management in Hindi – पैसों की समझ को बढ़ाती हिंदी लेख

Money Management Series #1 – in Hindi   आपने बचपन से लेकर अभी तक Time…

5 months ago

सुभद्रा कुमारी चौहान जीवनी (Subhadra Kumari Chauhan Biography in Hindi)

साहित्य को समाज का दर्पण कहा जाता है और इसके निर्माण में कुशल और प्रभावी…

9 months ago

कल्पना चावला जीवनी (Kalpana Chawla Biography in Hindi)

भारत की वो बेटी जिसने पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा किया, न केवल…

9 months ago

रामकृष्ण परमहंस जीवनी (Ram Krishna Paramhans Biography in Hindi)

हमारे मनुष्य जीवन में भक्ति से बड़ा कोई कार्य नहीं। सभी मनुष्य की भक्ति में…

9 months ago