अब बात आती है कि सरकार की तरफ से एक और अभियान चलाया जा रहा है कि लोग अधिक से अधिक Online Banking का इस्तेमाल करे। जिससे सारी transactions पारदर्शी हो सके और government भरपूर revenue generate कर सके और देश की भलाई में इस पैसो को लगा सके।
खैर Online Banking है तो बढ़िया। अगर हम इसके फायदों को देखे तो बहुत ही बढ़िया है कि आसानी से कुछ clicks के द्वारा ही हम किसी भी व्यक्ति को भुगतान कर सकते है। लेकिन जैसे हर एक सिक्के के दो पहलु होते है वैसे ही online banking में भी दो ही पहलु है। अगर इसके फायदे है तो नुक्सान भी बहुत अधिक है। शायद इसके नुक्सान का अंदाजा अभी तक बहुत कम लोगो ने ही लगाया होगा। OnLine Banking के फायदे कम और नुक्सान अभी तो अधिक ही है। ऐसा क्यों लिखा कि नुक्सान अधिक है ,आप समझ जाएंगे पूरी Post पढ़ने के बाद। इसके नुक्सान जानने से पहले इसके फायदों के बारे में जान लेते है। अगर आप Benefits Of Online Banking in Hindi जानते भी है तो भी एक बार इसके benefits जरूर पढ़े क्योंकि तभी आप सही तरह से इसके नुकसानों के बारे में जान पाएंगे।
ऑनलाइन बैंकिंग के लाभ (Benefits Of Online Banking In Hindi)
Online Passbook Check
Funds Transfer
अगर Online Banking का इस्तेमाल कर रहे है तो आसानी से किसी भी खाते में भी पैसो का भुगतान कर सकते है। इसमें यह जरूरी नहीं कि Bank same ही हो। आप किसी भी Bank से किसी भी Bank में Money Transfer कर सकते है।
Bills Pay
Bill Pay करने के लिए पहले लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ता था लेकिन अब घर बैठे ही बहुत से bills का भुगतान किया जा सकता है।
ATM Card Block
अगर आपको लगे कि आपके ATM के साथ कोई छेड़-छाड़ हुयी है या फिर कोई आशंका हो कि आपके ATM का कोई अन्य दुरूपयोग कर सकता है तो आपको ATM card को जल्द-से-जल्द Block करा देना चाहिए। ऐसा internet banking के जरिये आप कुछ clicks में ही कर सकते है।
Cheque Book Request
अगर आप cheque का इस्तेमाल करते है और आपकी cheque book ख़तम हो रही है तो आप online banking के जरिये भी cheque book लेने के लिए रिक्वेस्ट भर सकते है।
Recharge
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Online Shopping
यह तो सभी को मालूम होगा कि Internet banking के द्वारा online shopping भी कर सकते है। वैसे तो COD की Option भी available होती है ,लेकिन यह option हर order पर नहीं होती।
Online Discounts
Online Banking के जरिये Online Banking के इस्तेमाल से आपको कई तरह के special discounts भी मिल जाते है। जैसे कि cashback offers या फिर flat discount। Amazon पर Giftcard के जरिये additional discounts भी मिल जाती है।
Recharge करवाने के लिए भी कुछ offers मिल जाती है।
Transparency
Online banking का जितना अधिक इस्तेमाल होगा, उतनी ही payments में transparency आएगी। यानी कि सरकार को सब खबर रहेगी कि किसने कहा पर भुगतान किया है।
Increase Government’s Revenue
Payment System में transparency की वजह से governmemt का revenue भी increase होगा।
देश को फायदा (Benefits Of Online Banking to Country To Country In Hindi)
अब इस तरह के कौन से business man है ,जिन्हें नुक्सान होगा? (Disadvantages Of Online Banking)
जो भी local trade करता है, जिसका काम कुछ सीमा तक ही सीमित है, जैसे की कोई भी करियाना की दुकान, Stationery की दूकान, Mobile या Mobile Recharge की दुकानें वगैरह (etc) ऐसी दुकानों को नुक्सान हो सकते है।
अब ऐसी दुकानों को क्या-क्या नुक्सान हो सकते है, आईये इसके बारे में जानते है-
मोबाइल/रिचार्ज की दुकानों को नुक्सान (Loss To Mobile/Recharge Shops)
ऑनलाइन बैंकिंग से सबसे पहले और सबसे बड़ा नुक्सान तो mobile या फिर recharge shops को होगा।
पहले recharge shops को बात करते है-
भुगतान करने के लिए online banking पर जोर दिया जा रहा है। जिससे की payment mobile से ही हो जायेगी।
अब Mobile Phone की दुकानों की बात करते है-
आज-कल बहुत से mobile brands आ रहे है जो exclusively Flipkart या Amazon की sites पर बिक रहे है। और आने वाले समय में ऐसा और भी अधिक हो सकता है। जिससे जो retail की shops है, उन्हें नुक्सान होगा। और नुक्सान हो भी रहा है लेकिन आने वाले समय में यह नुक्सान और भी अधिक बढ़ सकता है। क्योंकि लोगों को online banking के बारे में awareness आएगी, जोकि अच्छी बात है,लेकिन इससे ऐसी काफी shops को नुक्सान होगा, जिससे unemployment भी बढ़ सकती है। क्योंकि shops पर जो लोग काम करते है, ऐसी हालत में दुकानदार को उसे हटाना पढ़ेगा, जिससे बेरोजगारी बढ़ सकती है।
करियाना की दुकानों को नुक्सान
ऐसी दुकानों को नुक्सान उन areas में हो सकता है, जहाँ काफी बड़े area में एक या दो जगह पर ही खरीदारी की दुकानें होती है। ऐसे इलाकों में लोग हफ्ते-हफ्ते भर का राशन इकठ्ठा खरीद लेते है क्योंकि नजदीक कोई दुकान नहीं होती। और ऐसी दुकानों पर उन्हें less भी काफी कम मिलती है या सिर्फ MRP पर ही सामान मिलता है क्योंकि competition के लिए कोई अन्य shop होती नहीं ,इसलिए सामान के दाम भी महंगे होते है।
अब आगे
Stationery की दुकानों को क्या और कैसे नुक्सान होगा? यह जानिये-
जैसे नुक्सान करियाना stores को नुक्सान हो सकता है वैसे ही stationery shops को भी हो सकता है।
ऐसे ही Books वालों के साथ भी होगा-
Online Shopping के जरिये हज़ारों/लाखों किताबों को देखा जा सकता है, चाहे IAS की तैयारी की हो या IPS की, चाहे C.A. वालों के लिए हो या फिर M.B.A. वालों के लिए। चाहे धार्मिक किताबें हो या फिर साधारण बच्चों की कहानियों की किताबें। Online Shopping के द्वारा सब कुछ आसानी से देखा और ख़रीदा जा सकता है,जिससे retail shops को काफी नुक्सान होगा और हो भी रहा है।
तो अब फिर किया क्या जाए (Conclusion)
Online Banking से होने वाले फायदे तो बहुत अधिक है, इससे देश को फायदा ही होगा लेकिन बहुत से लोगों को नुक्सान हो सकता है। और अगर देश के लोगों को ही नुक्सान हो और देश को फायदा यह तो सही न हुआ क्योंकि देश तो देश के लोगों से ही मजबूत बनता है।
ऐसे में हम सबको क्या करना चाहिए-
हमे Online Banking का सही ढंग से इस्तेमाल करना चाहिए। Online Banking का तो इस्तेमाल करे, लेकिन Online Shopping को थोड़ा सोच-समझकर इस्तेमाल करे। जो आप बाजार से खरीद सकते है उसे बाज़ार से ही ख़रीदे। Online Shopping उतनी ही कीजिये जो बहुत आवश्यक है या फिर आप जहाँ रहते है आपके वहां उपलब्ध न हो। अगर किसी चीज का rate आपके local के मुकाबले ही है तो local shop को preferance दे।
इससे सब कुछ सही रहेगा। देश का भी भला होगा और देश के नागरिकों का भी। आपने चाहे Online Banking के जरिये ही भुगतान करना हो तो Retailer को भी तो इस तरीके से कर ही सकते है।
दोस्तों जल्द ही GyanPunji पर आपके सम्मुख एक कहानी भी प्रस्तुत होगी जो Retail Shopping खास तौर पर जो आपके घर के नजदीकी दुकाने है ,उनसे शॉपिंग करने के फायदे को बताएगी।
E-Mail द्वारा Post प्राप्त करने के लिए subscribe करना न भूले।
तो दोस्तों आपको Internet Banking से होने वाले फायदों और नुकसानों पर लिखा यह लेख (Essay On Benefits and Drawbacks of Online Banking in Hindi) कैसा लगा comment करके जरूर बताये और अगर पसन्द आया तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे share करना न भूले ताकि वह भी Merits and Demerits Of Online Banking In Hindi को समझ सके।
अगर आप ज्ञानपूंजी की तरफ से रोजाना प्रेरणादायक विचार अपने व्हाट्सप्प पर प्राप्त करना चाहते है तो 9803282900 पर अपना नाम और शहर लिखकर व्हाट्सप्प मैसेज करे.
Bahut bahut dhanyawad is post ke liye jis main aapne sabhi fayde bataye hai intenet banking ke. Ye bahut hi acha pehel hai cashless economy ke liye.
Nikhil ji aapne online paynent aur cashless india ke bare me kaaphi achhi lost ki hai. isme aapne jo nuksan bataye hai wo wakai me kaphi gambhir hai aur har bharatwasi ko is chij ko samjhna chahiye. un shopkeepers ki help karni chahiye jinko iska nuksan ho raha hai.
Ji Surendra Ji, agar hum sirf apna faayeda na dekhkar shopkeerpers ke bare me bhi soche to fir sabhi ke liye badhiya rhega…. Shukriya Aapka….
sahi bat hai hum aam admi k nikshan hog isme mager jb cashless ho jayega to sb ko fayada hoga n isi liye ab jyada chinta karne ki zarurat nhi hai sir. thank you for this precious information.
Bahut acchi post Nikhil ji…..cashless life ab India me hogi to fayeda sabko hi hoga…..internet banking real me bahut acchi hai…..mene bhi adhiktar transfers online shuru kar diya hai….Thanks…..
Ji Amul Ji, Internet banking bahut hi faayedemand hai,isse asani se payments to ho jaati hai lekin hume iska use thore soch smjhkar krna chahiye taki kisi k kaam ko nuksaan na ho. aisa na ho hum apni sahulat dekhte-dekhte dusro k kam ko bhool jaaye. Use badhiya hai, lekin hume apni gali-mohalle wali shops kabhi nahi bhoolni chahiye.
dhanyawad Amul Ji