मेहनत करते समय शोर मत मचाये

Mehnat Karte Samay Shor Mat Machaye

कभी भी मेहनत करते समय शोर मत मचाये
कि मैं यह करने वाला हूँ, वो करने वाला हूँ

क्योंकि इससे एक तो समय की बर्बादी होगी
और दूसरा हमारा बुरा चाहने वाले हमारे रास्ते
में मुश्किले उत्पन्न करने की सोचने लग जाते है
या फिर हमारे अपनो को ही हमारे विरुद्ध भड़काने लगते है।

इसलिए हमें मेहनत इतनी करनी चाहिए कि हमारी सफलता ही शोर मचा दे और उसका शोर इतना हो कि हमारे दुश्मन उस शोर को न तो सहन कर सके और न ही हमारे विरुद्ध कोई साजिश रच सके।

लेकिन अगर मेहनत करते समय ही हम शोर मचाएंगे तो घर के अंदर छुपे हुए हमारा बुरा चाहने वाले ,हमारे अपनो को गलत-मलत बातें बोलेंगे कि यह बाद में आपको भूल जाएगा, छोड़ देगा या फिर यह सही रास्ते पर नही चल रहा वगैरह वगैरह।

इसलिए दोस्तों मेहनत कीजिये,जी-जान से मेहनत कीजिये, पर मेहनत की ढींगे कभी मत हाँकिये ,बल्कि उस दिन को लेकर आईये जब आपकी मेहनत रंग लाकर एक दिन खुद सब कुछ बयान दे।