जानकारीयाँ

New Year Wishes 2021 : नए साल की शुभकामनाएं 2021

दोस्तों अब नया साल आने ही वाला है, 2021 आने में बस कुछ ही समय बाकी है, तो अब हम आपके लिए लाए है New Year Wishes 2021 in Hindi ताकि आप अपने दोस्तों/रिश्तदारों को नए साल की शुभकामनाएं 2021 हिंदी में भेज सके। तो देरी किस बात की, पढ़िए और भेजिए यह शुभकामना भरे सन्देश अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को।

1. जो बीत गया सो बीत गया, अब आगे बढ़कर देखेंगे |इस नये साल के में खुशियाँ और प्रेम समेटेंगे |

2. आपकी आँखों में सजे रहे कुछ रंगीन सपने, जो लेकर आये आने वाले साल में नये रश्में |

3. सुख, समृद्धि के साथ नया साल आपके जीवन में शांति की एक नयी बौछार लाये|

4. आपके दिलों में बने रहे रस्मों , रिवाज और रिश्ते, सबके दिल रहे खुश और नया साल गुजरे हँसते-हँसते|

5. जो आया है, वो जायेगा, जो खोया है, वो पायेगा पर नया साल हमारी जिन्दगी मेंं कुछ खुशनुमा परिवर्तन लायेगा |

6. नये साल में करों कुछ ऐसे कर्म जो बनाये हमारा जीवन शिक्षित और सुगम|

7.आप सदा ही दूर रहे गम से, आपको कभी भी सामना न करना पड़े दुःख से। नये साल की इस सुबह में हम एक हो जाये, सब कुछ भूल के।

8. कुछ दीप हम जलाएंगे, कुछ आप रोशनी में खुश हो जायेंगे पर नये साल में हम मिलकर पुराने गिले शिकवे भूल जायेंगे | 

9. इस नये साल की शुभकामनायें आपको मिले कुछ इस तरह आपके होंठों पर रहे सदा ही मुस्कराहट, आप जिये हजारों साल, न आये जिंदगी में कोई रूकावट।

10. आपकी राहों में फूलों की महक बेशुमार आये, आपका दामन खुशियों से भर जाये आपको हम देते है कुछ इस तरह नए साल की शुभकामनाएं 2021।

11.दिन का सूरज रात के तारे इस नये वर्ष में हम हो गये तुम्हारे |

12. नये वर्ष की पावन बेला लायी है खुशियों का मेला, साथ चलेंंगे अब जीवन भर, चाहे हो कितना भी अँधेरा।

13.रंगीन दिशाएं है, रंगीन है गलियां बस साथ रहे अब उनका और बस जाये हमारी दुनिया आपके पूरे परिवार को नये साल की शुभकामनायें।

नया साल, नया वक्त

14.निकल गया वो वक्त पुराना आया है अब नया साल हमारा |

15. नये साल की नयी कहानी आओं मिलकर धूम मचाये हम भी खुश रहे और सब पर भी खुशियाँ लुटाये|

16. कुछ रिश्ते नरम थे, कुछ रिश्ते गरम थे नये साल में हमने जाना क्या ये सब हमारे भ्रम थे।

17. खुशहाली की नयी उड़ान बनाएगी आपका जीवन महान नये साल की आपको शुभकमनायें तमाम ।

दोस्तो new year wishes 2021 आप अपने दोस्तों के साथ सांझा करना मत भूले।

Ankita Sharma

Recent Posts

सोचने से कुछ न होगा… करने से होगा Daily Motivation in Hindi

सोचने से कुछ न होगा… करने से होगा Daily Motivation in Hindi   दोस्तों, जब…

1 month ago

कल कर लूँगा – Daily Motivation in Hindi

Article on Procrastination in Hindi   दोस्तों आज मैं इस साइट पर एक Daily Motivational…

1 month ago

Money Management in Hindi – पैसों की समझ को बढ़ाती हिंदी लेख

Money Management Series #1 – in Hindi   आपने बचपन से लेकर अभी तक Time…

5 months ago

सुभद्रा कुमारी चौहान जीवनी (Subhadra Kumari Chauhan Biography in Hindi)

साहित्य को समाज का दर्पण कहा जाता है और इसके निर्माण में कुशल और प्रभावी…

9 months ago

कल्पना चावला जीवनी (Kalpana Chawla Biography in Hindi)

भारत की वो बेटी जिसने पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा किया, न केवल…

9 months ago

रामकृष्ण परमहंस जीवनी (Ram Krishna Paramhans Biography in Hindi)

हमारे मनुष्य जीवन में भक्ति से बड़ा कोई कार्य नहीं। सभी मनुष्य की भक्ति में…

9 months ago