राजा चतुरसेन बहुत ही पराक्रमी और महान शाशक थे। उनके राज्य में जनता सुख-शान्ति से रहा करती थी और वह बहुत ही दयालु तथा न्यायप्रिय राजा  थे। बस उनकी एक कमी थी जो जनता को पसंद नहीं थी ,वह कुरूप थे।

एक बार की बात है, राजा के दरबार में एक नृतिका आयी। वह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत थी ,किन्तु वह बहुत ही गरीब थी। अपना नृत्य लोगो को दिखाकर ही अपना पेट भरा करती थी।

दरबार में आकर उसने राजा को अपना नृत्य दिखाने की इजाजत मांगी। राजा ने सहमति दे दी।

उसका नृत्य देखकर राजा बहुत ही प्रसन्न हुए और उसे इनाम में १००० (1000) सोने की मोहरें भी दे दी। इनाम में इतनी मोहरें पाकर नृतिका बहुत खुश हुयी क्यूंकि अब उसकी गरीबी खत्म हो चुकी थी।

जाते-जाते उसके मन में एक बात आयी पर राजा से  पूछने की उसकी हिम्मत न हुयी।

उस नर्तकी को विचार में मगन देखकर, राजा उसके मन की शंका समझ गए थे और राजा बोले कि पूछो क्या पूछना चाहती हो।

पहले तो नर्तकी ने, “कुछ नहीं महाराज” कहकर बात टाल दी ,लेकिन जब राजा बार बार उसे कहने लगे तो नर्तकी कहने लगी, माफ़ कीजियेगा महाराज ! पर मेरे मन में एक प्रश्न है, जो मैं आपसे पूछना चाहती हूँ।

 राजा ने कहा ,पूछो।

नर्तकी पूछने लगी , महाराज जब भगवान लोगो को रूप बाँट रहे थे, तब आप कहाँ थे ?

नर्तकी की बात को सुनकर राजा ने गुस्सा नहीं किया क्यूंकि वो नर्तकी के मन को पहले ही समझ गए थे। राजा नर्तकी को उत्तर देते हुए बोले ,जब तुम ऊपर भगवान के पास रूप लेने की Line में खड़ी हुयी थी ,तब मैं किस्मत वाली Line में खड़ा किस्मत ले रहा था। इसलिए ही आज तुम जैसी रूपवान मेरे राज्य में मेरे लिए काम करती है।

Moral: अगर आपमें से भी कोई अपने रूप को देखकर पछताता है और अपने रूप के बारे में सोच-सोचकर मन ही मन उदास होता रहता है तो फिर उदास होना छोड़िए ,क्या मालुम आपके पास अपनी बहुत ही अच्छी किस्मत हो और आप वो सब करने में सक्षम हो जो दूसरे नहीं कर सकते।
इसलिए भगवान से रूप न मांगे बल्कि किस्मत मांगे क्यूंकि अक्सर रूप वाले ही किस्मत वालो के गुलाम हुआ करते है।

Nikhil Jain

View Comments

  • Bilkul sahi likha hai aapne ki kismat ke aage roop ghutne tek deta hai.....kismat badi cheej hai.....thanks this story.....

Share
Published by
Nikhil Jain

Recent Posts

सोचने से कुछ न होगा… करने से होगा Daily Motivation in Hindi

सोचने से कुछ न होगा… करने से होगा Daily Motivation in Hindi   दोस्तों, जब…

1 month ago

कल कर लूँगा – Daily Motivation in Hindi

Article on Procrastination in Hindi   दोस्तों आज मैं इस साइट पर एक Daily Motivational…

1 month ago

Money Management in Hindi – पैसों की समझ को बढ़ाती हिंदी लेख

Money Management Series #1 – in Hindi   आपने बचपन से लेकर अभी तक Time…

5 months ago

सुभद्रा कुमारी चौहान जीवनी (Subhadra Kumari Chauhan Biography in Hindi)

साहित्य को समाज का दर्पण कहा जाता है और इसके निर्माण में कुशल और प्रभावी…

9 months ago

कल्पना चावला जीवनी (Kalpana Chawla Biography in Hindi)

भारत की वो बेटी जिसने पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा किया, न केवल…

9 months ago

रामकृष्ण परमहंस जीवनी (Ram Krishna Paramhans Biography in Hindi)

हमारे मनुष्य जीवन में भक्ति से बड़ा कोई कार्य नहीं। सभी मनुष्य की भक्ति में…

9 months ago