Sachhe Rishte To Ruho Ke Hote Honge
रिश्ते वह नहीं होते जो सिर्फ करीबी हो,
न ही रिश्ते वह होते है जो दिखावे वाले हो।
सच्चा रिश्ता तो दिल से बनता है
कभी कोई दोस्त बनकर सच्चा रिश्ता निभा जाता है ,
तो कभी कोई अनजान व्यक्ति
चलती राहो में तब हमारा साथ दे जाता है
जब कोई भी साथ न दे रहा हो।
शायद खून के रिश्तो से अधिक ,
रूहों का आपस मे लगाव होता हो ,
इसीलिए तो अनजान व्यक्ति बेगाना खून होने के बावजूद भी ,
हमारा साथ निभा जाते है या हमारी मदद कर जाते है ।
अगर आप ज्ञानपूंजी की तरफ से रोजाना प्रेरणादायक विचार अपने व्हाट्सप्प पर प्राप्त करना चाहते है तो 9803282900 पर अपना नाम और शहर लिखकर व्हाट्सप्प मैसेज करे.
Spread the love
Great post !