जानकारीयाँ

मित्रता दिवस पर सुविचार 2019 एकदम नए विचार जो आपने आजतक न पढ़े होंगे (Best Hindi Quotes On Friendship 2019 In Hindi, All new Quotes For True Friends on Friendship Day)

दोस्तों आज मित्रता दिवस यानी Friendship Day है और इसी उपलक्ष्य में हम आज आपके लिए लाये है Friendship Day quotes in Hindi में , जोकि दोस्ती दिवस पर विचार आपको जरूर पसंद आएंगे. यह सब विचार मेरे खुद के लिखे हुए है इसीलिए इन सबके आखिर में “निखिल जैन” लिखा हुआ है.

आप भी दोस्ती दिवस के इस शुभ मौके पर अपने जिगरी दोस्त संग इन विचारो को जरूर सांझा करें.

दोस्ती के नाम शायरी हो जाए-

जैसे चाँद बिना चांदनी नहीं होती
वैसे तेरे जैसे यार बिना हमारी ज़िन्दगी न होती
.

Nikhil Jain

दोस्ती निभाई नहीं जाती, बल्कि यह तो….

किसी से दोस्ती करना कोई मुश्किल नहीं
बल्कि उस दोस्ती को सालों साल निभाना बहुत मुश्किल है
लेकिन अगर दोस्ती हो दिल से, फिर दोस्ती निभाई नहीं जाती
बल्कि अपने आप निभ जाती है
.

Nikhil Jain

यह भी पढ़े: मित्रता दिवस पर शायरी

भगवान ने बेहद्द दिया ऐ मेरे दोस्त

मैं क्यों कहूं भगवान से
कि उन्होंने मुझे कम दिया है,

उन्होंने तुम जैसा दोस्त देकर
मुझे बेहद्द दे दिया है.

Nikhil Jain

सच्चा दोस्त हो तो ऐसा हो

दोस्त हो ऐसा
जो अच्छे समय में भले ही गाली दे

लेकिन जब बुरा समय आये
तब अगर कोई गाली दे
तो साथ कभी न छोड़े
.

Nikhil Jain

मित्रता दिवस के मौके पर सबसे बढ़िया उपहार

दोस्त अपने दोस्त को दोस्ती को
दोस्ती का यही उपहार दे सकता है
कि वह हमेशा दोस्ती निभाता रहे.

Nikhil Jain

दोस्त के लिए कुछ पंक्तिया, जिसने हमेशा साथ दिया हो

क्यों कहूं ऐ मेरे दोस्त मैं तुम्हे बुरा
जब मेरे अपनों ने मेरा साथ छोड़ा
तब सिर्फ तुमने ही मुझे समझा
और मेरा साथ दिया.

Nikhil Jain

मेरा घमंड और मेरा मान

लोगो को होता होगा घमंड अपने पैसे का
लेकिन मेरे दोस्त मेरा तो घमंड भी और मान भी
सब कुछ तू ही है
बस इसे कभी न टूटने देना
.

Nikhil Jain

क्या तोहफा दूँ…

दोस्त को दोस्ती का क्या तोहफा दूँ
दोस्त को दोस्ती का क्या तोहफा दूँ
बस ऐ दोस्त यह ज़िन्दगी अब तेरे नाम कर दूँ

Nikhil Jain

दोस्त के लिए दोस्ती का तोहफा, लेकिन मज़ाकिया लहजे में क्यूंकि दोस्त के साथ मज़ाक भी जरूरी है-

दोस्त को दोस्ती का क्या तोहफा दूँ
दोस्त को दोस्ती का क्या तोहफा दूँ
बस ऐ दोस्त यह ज़िन्दगी अब तेरे नाम कर दूँ
पर हाँ प्रॉपर्टी मत मांगना.

Nikhil Jain

तुम जैसा कोई नहीं, आज दोस्त की भी तारीफ कर ही देते है.

भले ही मेरे हज़ारो दोस्त हो
पर तुम जैसा सच्चा कोई और नहीं.

Nikhil Jain

सच्चा मित्र वही जो चुगली करने वालो को….

सच्चा दोस्त हमेशा वह होता है
अगर कोई दोस्त की चुगली करने लगे
तो उसे वही सबक सीखकर आये.

Nikhil Jain

सच्चा मित्र क्या देखता है ? सच्चा मित्र सिर्फ एक चीज ही देखता है और वह है-

सच्चा दोस्त न जात देखता है
और न ही जायदात देखता है
वह तो सिर्फ जज्बात देखता है.

Nikhil Jain

सच में, सच्चा मित्र तो सच्चा ही होता है.

सच्चा मित्र कभी भी
अपने मित्र को बुरी राह नहीं दिखाता .

Nikhil Jain

सच्चे दोस्त हज़ारों नहीं होते

मित्र भले ही हज़ारों बन जाए
लेकिन सच्चे मित्र हमेशा एक-दो ही होते है.

Nikhil Jain

कौन सच्चा है और कौन नहीं यह जानने में…

कुछ पल लगते है दोस्त बनाने में
लेकिन कौन सच्चा है यह जानने में
उम्र भी लग जाया करती है.

Nikhil Jain

बस अब गले लग जा मेरे यार

नहीं है मुझे किसी और बात का मान
बस आ जा तू मेरी यार मेरे पास
.

Nikhil Jain

दोस्तों आपको दोस्ती दिवस पर यह विचार कैसे लगे हमे कमेंट करके जरूर बताये और हाँ, अपने दोस्तों साथ जरूर साँझा कीजियेगा.

यह भी पढ़े: दोस्ती का सच्चा अर्थ

ऐसे ही अन्य विचार रोजाना अपने व्हाट्सप्प पर प्राप्त करने के लिए या फिर इसकी pdf प्राप्त करने के लिए 9803282900 पर अपना नाम और शहर लिखकर व्हाट्सप्प मैसेज करे.

Nikhil Jain

View Comments

Recent Posts

सोचने से कुछ न होगा… करने से होगा Daily Motivation in Hindi

सोचने से कुछ न होगा… करने से होगा Daily Motivation in Hindi   दोस्तों, जब…

3 days ago

कल कर लूँगा – Daily Motivation in Hindi

Article on Procrastination in Hindi   दोस्तों आज मैं इस साइट पर एक Daily Motivational…

6 days ago

Money Management in Hindi – पैसों की समझ को बढ़ाती हिंदी लेख

Money Management Series #1 – in Hindi   आपने बचपन से लेकर अभी तक Time…

4 months ago

सुभद्रा कुमारी चौहान जीवनी (Subhadra Kumari Chauhan Biography in Hindi)

साहित्य को समाज का दर्पण कहा जाता है और इसके निर्माण में कुशल और प्रभावी…

8 months ago

कल्पना चावला जीवनी (Kalpana Chawla Biography in Hindi)

भारत की वो बेटी जिसने पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा किया, न केवल…

8 months ago

रामकृष्ण परमहंस जीवनी (Ram Krishna Paramhans Biography in Hindi)

हमारे मनुष्य जीवन में भक्ति से बड़ा कोई कार्य नहीं। सभी मनुष्य की भक्ति में…

8 months ago