आप कुछ भी कर सकते है लेकिन….. और इसी सोच के कारण आप अशांत रहते है

आप कुछ भी कर सकते है लेकिन….. और इसी सोच के कारण आप अशांत रहते है

दोस्तों आजकल के युवायों की सोच या फिर यूं कहे की अधिकतर हर एक लोग की सोच कुछ ज्यादा ही हवा में उडारी मार रही है। हर कोई सोचता है मैं यह भी कर सकता हूँ और वो भी। यानी कि मैं हर एक काम कर सकता हूँ।

यह जो मैं है, यह बहुत ही बुरी है। एक बार जिसमे मैं आ गयी, मैं सब कुछ कर सकता हूँ वाली मैं, फिर बस मन में अशांति और तनाव हमेशा बना ही रहेगा।

कई सोचेंगे “मैं सब कुछ कर सकता हूँ” यह ego नही बल्कि confidence है, लेकिन दोस्तों वह गलत है। क्योंकि “मैं सब कुछ कर सकता हूँ” यह ego है अहंकार है और “मैं कुछ भी कर सकता हूँ” यह confidence है ।

शब्दो में अंतर बस समझ मात्र का है

मैं सब कुछ कर सकता हूँ
यह egoहै
पर
मैं कुछ भी कर सकता हूँ
यह confidence है।

अगर हम सब कुछ करने को होंगे तो इससे हम ही तनाव में रहेंगे कि यह भी कर लो और वो भी कर लो। अरे….. इतना कुछ करना ही क्यों?

क्यों इतनी tension लेनी कि मैं सब कुछ करूँ , कीजिये आप जो मर्जी कीजिये, जो मन करे वो कीजिये पर सब कुछ तो मत कीजिये। अगर आप ही सब कुछ कर लेंगे तो फिर बाकी क्या करेंगे?

इसीलिए अपनी ego खत्म कीजिये, अपनी अकांक्षायों को सीमित कीजिये और वो कीजिये जो आप सच में कर सकते है और कर रहे है, वो नही कि कुछ भी आये सब कुछ करने को लग जाए।

इससे मन और दिमाग दोनो अशांत रहेंगे।

एक बात हमेशा याद रखिये

काम उतना ही ठीक है
जितने में हम चैन से जी सके
मौत के बाद तो
हमारा बाल तक न साथ जाएगा।

और दोस्तों तमन्नाएं हज़ारो लगा रखी है, जैसी दुनिया किसी ने जीत लेनी है। भले ही आज दुनिया में अमीरो से अमीर हो, पर साथ कोई न कुछ लेकर जाएगा। एक बाल तक न साथ लेकर जा सकेगा कोई और गुमान दुनिया में इतना लगा रखा है जैसे सब कुछ बस हमारा ही हमारा ही हो।

इस गुमान को खत्म कीजिये, अपने अहं को समाप्त कीजिये और उतना ही काम कीजिये जितने में आप अच्छे से रह सके और बचा हुआ वक्त अधिक से अधिक कमाने में नही, बल्कि अपने परिवार के साथ बिताइए। सिर्फ पैसा ही सब कुछ नही, अपने परिवार और अपने आत्म-कल्याण के लिए भी समय निकालिये। और याद रखिये, भौतिक सुख हमेशा नही रहने वाला, लेकिन जिसदिन आत्म-सुख प्राप्त कर लिया, वह आपके साथ हमेशा रहेगा।

दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, हमे कमेंट करके जरूर बताये और अगर पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Nikhil Jain

View Comments

Recent Posts

सोचने से कुछ न होगा… करने से होगा Daily Motivation in Hindi

सोचने से कुछ न होगा… करने से होगा Daily Motivation in Hindi   दोस्तों, जब…

2 days ago

कल कर लूँगा – Daily Motivation in Hindi

Article on Procrastination in Hindi   दोस्तों आज मैं इस साइट पर एक Daily Motivational…

5 days ago

Money Management in Hindi – पैसों की समझ को बढ़ाती हिंदी लेख

Money Management Series #1 – in Hindi   आपने बचपन से लेकर अभी तक Time…

4 months ago

सुभद्रा कुमारी चौहान जीवनी (Subhadra Kumari Chauhan Biography in Hindi)

साहित्य को समाज का दर्पण कहा जाता है और इसके निर्माण में कुशल और प्रभावी…

8 months ago

कल्पना चावला जीवनी (Kalpana Chawla Biography in Hindi)

भारत की वो बेटी जिसने पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा किया, न केवल…

8 months ago

रामकृष्ण परमहंस जीवनी (Ram Krishna Paramhans Biography in Hindi)

हमारे मनुष्य जीवन में भक्ति से बड़ा कोई कार्य नहीं। सभी मनुष्य की भक्ति में…

8 months ago